रविवार, 27 जून 2021

सुबह की इन आदतों से बना लें दूरी वरना, हो सकते हैं बीमार |

subah-ki-in-aadaton-se-bana-len-doori-warna-ho-sakte-hain-beemar,health-my-freak,best-health-care-tips-in-hindi
Health My Freak - Best Health Care Tips In Hindi

आज के वर्तमान दौर में स्वस्थ कैसे रहा जाए, ये हर किसी के लिए एक चुनौती का सबब बन गया है. आजकल लोग स्वस्थ शरीर के लिए बहुत ही ज्यादा प्रयत्नशील हैं. स्वस्थ शरीर के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल का होना बहुत ही आवश्यक है. आज लोगों को अपनी लाइफस्टाइल में परिवर्तन लाकर ही बीमारियों से निजात पाने में मदद मिल सकती है. गलत आदतें लोगों की तमाम मुश्किलों को बढ़ाती हैं. सुबह की गलत आदतें सेहत पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं. ऐसे में इनसे परहेज करना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं 

सुबह की किन गलत आदतों से दूरी बनाकर बीमारियों से बचा जा सकता है?

 

पानी नहीं पीना  

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, सुबह उठने के बाद एक गिलास गुनगुना पानी पीना स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बहुत बेहतर रहता है. ऐसा करने से शरीर में मौजूदा टॉक्सिन आसानी से बाहर निकल जाते हैं. इसके साथ ही हमारा मेटाबॉलिज्म भी बूस्ट होता है. 

 ये भी पढ़ें - आप पर्याप्त पानी नहीं पी रहे हैं जानिए 7 लक्षण |

धूम्रपान 

धूम्रपान करने से सेहत पर बुरा असर पड़ता है. कुछ लोग सुबह उठकर सीधे धूम्रपान करते हैं, उन्हें कैंसर का खतरा ज्यादा होता है. इसलिए लोगों को धूम्रपान से बचना चाहिए। वहीं सुबह के समय तो बिल्कुल भी स्मोकिंग नहीं करनी चाहिए। 

ब्रेकफास्ट स्किप करना   

हेल्दी डाइट स्वस्थ जीवन शैली के लिए बहुत ही जरूरी है. ब्रेकफास्ट दिन भर का सबसे जरूरी आहार होता है, जो रोगों से लड़ने के लिए शरीर को दिनभर ऊर्जावान बनाए रखता है. ब्रेकफास्ट नहीं करने से पेट हमारा खाली रहता है और ऐसी स्थिति में लोगों के बीमारियों के चपेट में आने की संभावना ज्यादा होती है 

 ये भी पढ़ें - ब्रेकफास्ट स्किप ना करें, बढ़ सकती है परेशानियां |

शराब का सेवन 

सुबह उठने के साथ ही अगर आप सबसे पहले शराब पीना पसंद करते हैं तो, आपकी ये आदत आप को बीमार बनाने के लिए काफी है. वैसे भी शराब के अधिक सेवन से लीवर खराब हो जाता है. 

स्पाइसी फूड 

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, सुबह की शुरुआत हल्के भोजन और फल से ही करना बेहतर रहता है. स्पाइसी फूड खाने से पेट की समस्याएं बढ़ती हैं.

खाली पेट चाय या कॉफी पीना 

सुबह उठकर बहुत से लोग खाली पेट चाय या कॉफी पी लेते हैं. यह सेहत के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है. क्योंकि खाली पेट चाय या कॉफी पीने से पेट में गैस की समस्या के साथ-साथ अन्य समस्याएं भी होती हैं. इसलिए आप सुबह उठकर सबसे पहले गुनगुना पानी पिएं।  इसमें नींबू निचोड़ कर शहद के साथ मिलाकर पिएंगे तो यह आपके वजन को घटाने में मदद करता है. इसके अलावा आप ग्रीन टी भी  पी सकते हैं. ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं. जो आपके शरीर को रोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान करने के साथ-साथ आपके शरीर को डिटॉक्स भी करते हैं. 

एक्सरसाइज नहीं करना 

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए एक्सरसाइज करना बहुत ही जरूरी है. आज की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग नहीं रह पाते हैं और मोटापे जैसी गंभीर बीमारी के शिकार हो जाते हैं. और मोटापा के बाद अन्य गंभीर बीमारियों के होने का खतरा भी लगातार बना रहता है. इसलिए जरूरी है कि रोजाना आधे घंटे एक्सरसाइज जरूर करें। अगर आप एक्सरसाइज नहीं कर सकते हैं तो आप वॉकिंग, रनिंग, साइकिलिंग या योगा भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें - अगर शरीर में हीमोग्लोबिन का लेवल कम हो रहा है तो डाइट में इन्हें करें शामिल |


Health My Freak :हमारे ब्लॉग का उद्देश्य आप सभी लोगों को आपके स्वास्थ्य से संबंधित टिप्स हिंदी भाषा में उपलब्ध कराना है. यह ब्लॉग उन सभी लोगों के लिए है जो इंटरनेट से स्वास्थ्य से संबंधित टिप्स को जानना चाहते हैं. उम्मीद करते हैं आपको हमारा ब्लॉग पसंद आ रहा है. इस ब्लॉग पर आपको स्वास्थ्य से संबंधित बहुत कुछ नया जानने को मिलेगा। 

अस्वीकरण :यह ब्लॉग पोस्ट चिकित्सा सलाह प्रदान नहीं करता है. सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और यह चिकित्सा सलाह या अन्य स्वास्थ्य सलाह का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हर सुबह एक सेब खाने के इन 11 फायदों को जानकर हैरान रह जाएंगे आप |

Health My Freak - Best Health Care Tips In Hindi आपने यह कहावत तो जरूर ही सुनी होगी - An apple a day, keeps the doctor away. यानी हर दिन एक ...