शुक्रवार, 25 जून 2021

Heart को हेल्दी रखता है काजू ,जानिए और भी हैं स्वास्थ्य फायदे |

heart-ko-healthy-rakhta-hai-kaaju-jaaniye-aur-bhi-hain-swasthya-fayde,health-my-freak,best-health-care-tips-in-hindi,benefits-of-cashew-nut
Health My Freak - Best Health Care Tips In Hindi

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में सेहत के प्रति उदासीनता कई बीमारियों को न्योता देता है. अब इन्हीं में से एक है हृदय रोग की समस्या। हृदय (Heart) हमारे शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है. हृदय (Heart) खून को शरीर के दूसरे हिस्सों तक पहुंचाकर लोगों को जिंदा रखने का काम करता है. अगर हृदय (Heart) अपना काम करना बंद कर दे तो पूरी शारीरिक प्रणाली ठप पड़ जाएगी। ऐसे में हृदय का सुरक्षित और मजबूत रहना बहुत जरूरी है. इसीलिए अपने हृदय (Heart) की जांच नियमित अंतराल पर कराते रहें। इसके साथ ही हृदय रोगों से बचाव के लिए स्वस्थ खानपान और हेल्दी लाइफ़स्टाइल भी बेहद आवश्यक है. हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, काजू खाने से भी हमारा हृदय (Heart) हेल्दी रहता है आइए जानते हैं 

हृदय (Heart) के लिए काजू कैसे फायदेमंद है इसके अलावे और क्या हैं स्वास्थ्य फायदे?


पोषक तत्वों से भरपूर 

काजू में पोटैशियम,फाइबर और विटामिन सी जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. यह सभी तत्व हृदय (Heart) की सेहत को बनाए रखने में मददगार होते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं हृदय (Heart) को हेल्दी रखने में लोगों की डाइट बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इसीलिए हृदय रोगों से बचाव के लिए स्वस्थ और संतुलित आहार ही लें. 


वजन नियंत्रण में सहायक 

जो लोग मोटे होते हैं उनमें हृदय (Heart) की बीमारी से पीड़ित होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है. ऐसे लोगों को अपने वजन पर नियंत्रण करने की आवश्यकता होती है. काजू एक वेट लॉस फूड है. इसमें कैलोरी की मात्रा कम होती है तथा फाइबर अधिक मात्रा में पाया जाता है इसीलिए काजू वजन  के नियंत्रण में सहायक होता है हालांकि काजू को सीमित मात्रा में ही खाया करें.

 

तनाव दूर करे

हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं जिन्हें अधिक स्ट्रेस लेने की आदत होती है उन्हें हृदय रोगों का खतरा भी अधिक होता है काजू तनाव, चिंता, बेचैनी और अवसाद दूर रखने में कारगर भूमिका निभाता है.

 

ये भी पढ़ें - तनाव को दूर रखने के लिए आजमाएं ये बेहतरीन टिप्स |


नींद की कमी को दूर करे 

स्वस्थ शरीर के लिए अच्छी नींद का आना बेहद जरूरी है. हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि रोजाना रात को 5 से 7 काजू खाने से नींद अच्छी आती है इनसोम्निया या नींद की कमी से पीड़ित लोगों को भी काजू खाने की सलाह दी जाती है. 


ये भी पढ़ें - अच्छी नींद के लिए अपनाएं ये 10 टिप्स |


पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद 

काजू पाचन शक्ति बढ़ाने में मददगार हो सकता है. काजू का सेवन करने से पेट से जुड़ी बीमारियों से राहत पाने में भी मदद मिल सकती है. काजू का सेवन करने से पेट की गैस समस्या दूर हो सकती है. अगर आप अपने पाचन तंत्र को बेहतर रखना चाहते हैं तो रोजाना काजू का सेवन करना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है .


ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए असरदार 

जिन लोगों को निम्न रक्तचाप (लो ब्लड प्रेशर) की परेशानी रहती है उन्हें ब्रेन हेमरेज होने का खतरा बहुत ज्यादा रहता है. रक्तचाप को संतुलित रखना चाहते हैं तो रोजाना काजू का सेवन कर इस समस्या से राहत पाई जा सकती है. अगर आपके इस तरह की समस्या हो तो सबसे पहले इस हेल्दी उपाय को आजमाएं.


डायबिटीज कंट्रोल करने में मददगार 

डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए लोग कई तरह के उपाय आजमाते हैं. अगर आप नेचुरल तरीके से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करना चाहते हैं तो आप काजू का सेवन कर सकते हैं. काजू शरीर में ग्लूकोज लेवल को संतुलित करने का काम करता है इससे डायबिटीज का खतरा कम हो सकता है.

ये भी पढ़ें - सुबह की इन आदतों से बना लें दूरी वरना, हो सकते हैं बीमार |


Health My Freak :हमारे ब्लॉग का उद्देश्य आप सभी लोगों को आपके स्वास्थ्य से संबंधित टिप्स हिंदी भाषा में उपलब्ध कराना है. यह ब्लॉग उन सभी लोगों के लिए है जो इंटरनेट से स्वास्थ्य से संबंधित टिप्स को जानना चाहते हैं. उम्मीद करते हैं आपको हमारा ब्लॉग पसंद आ रहा है. इस ब्लॉग पर आपको स्वास्थ्य से संबंधित बहुत कुछ नया जानने को मिलेगा। 

अस्वीकरण :यह ब्लॉग पोस्ट चिकित्सा सलाह प्रदान नहीं करता है. सामग्री केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए है और यह चिकित्सा सलाह या अन्य स्वास्थ्य सलाह का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हर सुबह एक सेब खाने के इन 11 फायदों को जानकर हैरान रह जाएंगे आप |

Health My Freak - Best Health Care Tips In Hindi आपने यह कहावत तो जरूर ही सुनी होगी - An apple a day, keeps the doctor away. यानी हर दिन एक ...